ये ठंडी हवा
ये काली घटा
ये बरखा की पहेली बौछार
ऐसे में तेरा साथ
मेरा दिल ये चाहे
आभी जा, आभी जा, तु सनम
अब तो आ जा ना, अब तो आजा
चाहे दिन हो या रात
सुबह हो या हो शाम
मेरे लब पे है तेरा ही नाम
हर पल तेरी याद,
दिल को सताए
आभी जा, आभी जा, तु सनम
अब तो आ जा ना, अब तो आजा
मेरे ख्वाबो में तुम
खयालो में तुम
मेरी पहेली चाहत सिर्फ तुम
दिल की हर धड़कन
तुजको पुकारे
आभी जा, आभी जा, तु सनम
अब तो आ जा ना, अब तो आजा
ये काली घटा
ये बरखा की पहेली बौछार
ऐसे में तेरा साथ
मेरा दिल ये चाहे
आभी जा, आभी जा, तु सनम
अब तो आ जा ना, अब तो आजा
चाहे दिन हो या रात
सुबह हो या हो शाम
मेरे लब पे है तेरा ही नाम
हर पल तेरी याद,
दिल को सताए
आभी जा, आभी जा, तु सनम
अब तो आ जा ना, अब तो आजा
मेरे ख्वाबो में तुम
खयालो में तुम
मेरी पहेली चाहत सिर्फ तुम
दिल की हर धड़कन
तुजको पुकारे
आभी जा, आभी जा, तु सनम
अब तो आ जा ना, अब तो आजा